रामपुर, जुलाई 20 -- रामपुर। राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को शहीद मंगल पांडे की जयंती के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता मे अदीबा खान प्रथम, अलीना द्वितीय, राधिका तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में रहनुमा रहमान प्रथम ,सोबीन द्वितीय तृतीय रही स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में इफरा प्रथम ,जजैला द्वितीय और मुस्कान मुबारक तृतीय स्थान पर रही। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ शालू कौशल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शमीम खान ,रेणु देवी, प्रगति गोयल, पूजा ,तबस्सुम, नाजिया खान ,राकेश कुमार , सुरेंद्र कुमार, नितिन कुमार आदि कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...