पीलीभीत, मार्च 4 -- डॉ.भीमराव आंबेडकर मिशन पब्लिक स्कूल शिवपुरिया में पर्यावरण जन जागरुकता एवं सतत विकास कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बच्चों ने बड़े ही रुचि के साथ मनमोहक पोस्टर बनाए। निर्णायकों ने पोस्टर प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें जगनेत्ती प्रथम, अंकित द्वितीय, आयत तृतीय स्थान पर रहे। क्षेत्रीय वनाधिकरी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सत्यपाल आर्य, उप प्रधानाध्यापक गौरव कुमार, देवऋषि श्रीवास्तव,तेजपाल, रज्जू सिंह, सेवाराम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...