अल्मोड़ा, मई 14 -- रानीखेत। पीजी कालेज में नशा मुक्त प्रकोष्ठ की तरफ से नशा मुक्त महाविद्यालय परिसर विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई। जिसमें कई प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखाई। प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रसून जोशी ने नशे के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने और दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। स्वस्थ जीवन शैली के लिए वैकल्पिक तरीकों को अपनाने का आह्वान किया। डॉ बरखा रौतेला, सुचेतना समाज सेवा संस्था की दीपा आर्य नेभी नशे के दुष्परिणाम बताये। डॉ निधि पांडे तथा डॉ मेहराज ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में भूमिका आर्य पहले, पायल आर्य दूसरे, हेमा तीसरे स्थान पर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...