कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के दौरान अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, स्वावलंबन एवं समान अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में बच्चों ने महिला सशक्तिकरण विषय पर अपनी रचनात्मकता और कला का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक पोस्टर बनाए। प्रतिभागियों को मिशन शक्ति अभियान की महत्ता से अवगत कराते हुए यह संदेश दिया गया कि समाज में महिलाओं को समान अवसर और सुरक्षा प्रदान करना सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उत्...