छपरा, मई 10 -- सफल प्रतिभागी पुरस्कार पाकर हुए खुश अन्य छात्रों को प्रतिस्पर्धा में शामिल होने पर जोर जलालपुर, एक संवाददाता। छात्रों के अंदर छिपी भिन्न-भिन्न तरह की प्रतिभाओं को उजागर करने के उद्देश्य से शनिवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी- अपनी कला का प्रदर्शन किया । पर्यावरण, बाल विवाह, शराबबंदी , जलजीवन हरियाली, पहलगाम हमले समेत कई विषयों पर अपनी कला के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। गैलेक्सी रेसिडेंसियल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के चेयरमैन टीएन सिंह ने पुरस्कृत किया और सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला आफजाई की। चेयरमैन टीएन सिंह ने नौवीं क्लास की छात्रा प्रियंका सिंह, आठवीं के छात्र आदित्य राम , सातवीं की छात्रा नव्या...