अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़ । श्री महेश्वर इंटर कॉलेज सासनी गेट में संचारी रोगों से बचाव एवं उसकी रोकथाम से संबंधित पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। चित्रों के माध्यम से संचारी रोगों एवं उनके फैलने से बचने के तौर तरीकों को व्यक्त किया। विद्यालय की कला प्रवक्ता शिवानी सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में गोल्डी सोनी प्रथम स्थान, कौशल व चेतन द्वितीय स्थान, शिवा और सोमिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...