संभल, फरवरी 17 -- शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में शामिल 74 उपद्रवियों के पुलिस प्रशासन ने पोस्टर चस्पा किए हैं। लोग चस्पा पोस्टरों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं और अपने परिचितों को भी भेज रहे हैं। पोस्टर चस्पा होने के बाद हिंसा में शामिल उपद्रवियों की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में अब उपद्रवियों की पहचान जल्द हो सकेगी। वहीं पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी जबकि पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस हिंसा में शामिल 79 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। उपद्रवियों की पहचान कर धरपकड़ के लिए पुलिस ने 74 उपद्रवियों के पोस्टरों को जामा मस्जिद और एकता पुलिस चौकी की दीवार पर...