सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कुराली में बुधवार की देर रात निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर लगे पोस्टर को गिराने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सुरक्षा को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। क्षेत्र के गांव कुराली मे निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर लगे पोस्टर को गिराने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर मय फोर्स मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने राजा पुत्र सुभाष की तहरीर पर नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर का कहना है। कि पोस्टर गिराने के मामले मे एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ...