बिजनौर, जुलाई 11 -- बिजनौर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने जनपद के समस्त लाइसेंसधारी कीटनाशी रसायन थोक फुटकर विक्रेताओं को निर्देश दिए है कि ग्रो सेफ फूड अभियान के अन्तर्गत कृषि रक्षा अनुभाग द्वारा पोस्टर को अपने प्रतिष्ठान पर फ्रेम कराकर रखें। जिला कृषि रक्षा अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि यह पोस्टर कार्यालय द्वारा उनको उपलब्ध कराये गये है। बतादें कि इस पोस्टर पर विक्रेताओं और किसानों के लिए कई जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने निर्देश दिए कि कीटनाशी विके्रताओं द्वारा क्रेता को कैश मैमों के्रडिट मैमों देने तथा तत्सम्बन्धी अभिलेखों को तैयार किये जाने सम्बन्धी प्राविधानों का प्रत्येक दशा में पालन किया जाए तथा उनके द्वारा समय-समय पर किये गये निरीक्षण के समय पाई जा रही कमियों के स...