लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में विद्यार्थियों ने पोस्टर के जरिए बाबासाहेब के हाशिये पर रहने वाले समुदायों के अधिकारों के लिए की गई लड़ाई को प्रस्तुत किया। विधि विभाग की ओर से बहिष्करण से समावेश तक: एक न्यायपूर्ण समाज के लिए पिछड़ों को सशक्त बनाना विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। यहां प्रतिभागियों ने पोस्टर के माध्यम से बताया कि बाबासाहेब ने किस प्रकार समाज कल्याण व पिछड़े वर्ग के लोगों के सशक्तिकरण का कार्य करते हुए एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना की थी। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक व विधि की विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा, डॉ. ब्रजेश यादव, डॉ. खुशनुमा बानो आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...