गंगापार, जुलाई 29 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महिला महाविद्यालय परासिनपुर, फूलपुर में भूजल सप्ताह के अंतर्गत जल है तो कल है विषय पर पोस्टर एवं स्लोग न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रांजल केसरी (बी.काम. प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, राधा तिवारी (बी.काम. प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान, आकांक्षा मौर्या (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान तथा सानिया फलक ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में श्रेया मिश्रा एवं बी.एस. सी. (प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, प्रिया मिश्रा (बीएससी. प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान तथा प्रतिमा (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भूजल को संरक्षित करने के लिए छात्राओ...