सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- आरके पब्लिक स्कूल में बुधवार को विश्व दृष्टि दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें दृष्टि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता समेत कई रचनात्मक गतिविधियां कराई गईं। डा. श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल की देवबंद ब्रांच एवं आर्बिश इंटरनेशनल के सहयोग से आयोजित हुए कार्यक्रम में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने पोस्टर बनाए और इनके माध्यम से आंखों की देखभाल रखने का संदेश दिया। चिकित्सकों ने बच्चों से कहा कि आंखों की नियमित देखभाल, संतुलित आहार और डिजिटल उपकरणों का संतुलित उपयोग दृष्टि को सुरक्षित रख सकता है। स्कूल के अध्यक्ष राजेश चौहान व डा. कुलदीप राणा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या मोनिका कपूर ने बच्चों से आंखों की देखभाल रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम...