मुजफ्फर नगर, मार्च 10 -- एसडी कालेज आफ मैनेजमेंट स्टीज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर पोस्टर व स्पीच प्रतियोगिता कराई। इसमें महिलाओं के अधिकारों और उनके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाई गई। प्रतियोगिता में महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वासु दूसरे स्थान पर आकांक्षा तीसरे स्थान पर मनू रहें। सांतवना पुरस्कार कृष्णा, रितिका को मिला। स्पीच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिया व दूसरे स्थान पर लवली एवं तीसरे स्थान पर सार्थक रहे । सांत्वना पुरस्कार खुशी व राधिका को मिला। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. संदीप मित्तल ने कहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें महिलाओं के अधिकारों और उनके योगदान के बारे में जागरूक करने का अवसर प्रदान करता है। हमें अपने समाज में महिलाओं के प्रति सम्...