रुद्रपुर, अगस्त 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मुख्य बाजार क्षेत्र में रविवार की शाम पशु प्रेमियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर जागरूकता अभियान चलाया और रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने सड़क पर उतरकर बेजुबान पशुओं पर हो रही क्रूरता को लेकर आवाज बुलंद की। रैली में शामिल लोगों ने नारे लगाते हुए कहा कि इंसान की तरह पशुओं को भी जीने का हक है और उनके साथ किसी भी तरह की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पशु प्रेमी प्रथम बिष्ट ने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सड़कों से आठ हफ्तों के भीतर सभी निराश्रित कुत्तों को शेल्टर होम्स में रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग अपनी जरूरत पूरी होने पर गाय, बैल और अन्य जानवरों को सड़कों पर छोड़ देते हैं। चेतावनी दी कि अब पशु प्रेमी संगठन ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर...