विकासनगर, अगस्त 8 -- सहसपुर विधानसभा के ग्राम डूगा के आंगनबाड़ी केंद्र में सुभारती हॉस्पिटल, झाझरा द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. प्रियंका चौधरी ने बताया कि मां का दूध शिशु के लिए संपूर्ण आहार है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और डायरिया, निमोनिया जैसी बीमारियों से बचाता है। उन्होंने बताया कि छह माह तक केवल मां का दूध ही देना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों ने पोस्टर और पेंटिंग के माध्यम से स्तनपान का महत्व सीखा। डॉ. चौधरी ने मां के दूध को गाय-भैंस के दूध से श्रेष्ठ बताया। उन्होंने यह भी कहा कि स्तनपान केवल मां की नहीं, पूरे परिवार की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में नीलम शर्मा, सागर यादव, आकाश कुशवाहा, सन्नी धीमान, कविता धीमान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...