मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शनिवार को स्वच्छ गंगा मिशन और स्वच्छता की सेवा के अंतर्गत पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आइना, पिंकी, शुभकामना, आराध्या, मानवी, अंश गुप्ता, शुभ, हिमांशु, निखिल, दीपांशु आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशु यादव और निदेशिका डॉ. नीतू सिंह ने प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता की संयोजिका विद्यालय की प्रवक्ता रजनी शर्मा रहीं और संचालन दीपक रस्तोगी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...