मधेपुरा, जुलाई 3 -- आलमनगर एक संवाददाता । पुलिस ने बजराहा के पोस्टमास्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में एक साल बाद दूसरी हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रहा। हत्या मामले में एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में आरोपी के गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में एसएचओ अखिलेश कुमार, एसआई आशुतोष कुमार त्रिपाठी, थाना के सशस्त्र बल व चौकिदार, एसटीएफ टीम, मुंगेर जिला अंतर्गत शामपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे। गिरफ्तार हत्यारोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। थानाध्यक्ष अखिलेश ने बताया कि बीते साल चार जुलाई की शाम आलमनगर थानान्तर्गत अठगामा वासा के पास बजराहा के पोस्टमार्टम व बजराहा निवासी शिवरतन मंडल को गोली मारकर बदमाशों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिस संदर्भ में विभिन्न धाराओं में आलमनगर थाना में केस दर्ज किया ...