जौनपुर वार्ता, मई 20 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं पोस्ट ऑफिस में सीबीआई लखनऊ की टीम ने सोमवार को दिन में 12 बजे से रात लगभग 12 बजे तक छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई के अधिकारी डाकघर के एक अधिकारी और उसके चालक को घूस के 25 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ लखनऊ ले गये, जहां दोनों को मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लंबे समय से मड़ियाहूं डाकघर में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों की जांच के लिए सीबीआई लखनऊ के निरीक्षक रोहित के नेतृत्व में सोमवार को दिन में 12 बजे 10 सदस्यीय टीम ने मडियाहू डाकघर में छापा मार कर डाक निरीक्षक अंकित कुमार सिंह समेत दो को गिरफ्तार किया। यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले से पकड़े गए 90 बांग्लादेशी, कई के पास पैन और आधार कार्ड मिले इस दौरान उनक...