बागेश्वर, जनवरी 30 -- कपूरी के पोस्ट मास्टर लाल सिंह डसीला को सेवानिवृत्त पर भावपूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान कई लोग भावुक होकर रोने लगे। गुरुवार को कपूरी के ग्राम प्रधान धनवती राठौर की अगुवाई में गाजे बाजे के साथ विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कपूरी से लेकर उनके निवास देवतोली तक ढोल नगाड़ों फूल मालाओं के साथ सप्रेम पहुंचाया। इससे पूर्व कांडा स्थित पोस्ट आफिस में डाक अधीक्षक अनिल ब्यास व कांडा के 21 पोस्ट आफिस के कर्मचारियों ने भी उन्हें विदाई दी। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश राठौर सहित सभी कपूरी के ग्रामीण मौजूद रहे। व्यास ने कहा कि अपने व्यवहार व कार्यकुशलता के लिए विभाग डसीला को हमेशा याद करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...