प्रयागराज, नवम्बर 20 -- पोस्टमार्टम हाउस में गुरुवार को लापरवाही का एक बड़ा मामला देखने को मिला। जौनपुर के व्यक्ति का शव फतेहपुर के लोग लेकर चले गए। मामले की जानकारी होते ही खलबली मच गई। गनीमत रही कि कुछ ही देर बाद इस पता चल गया और शव रास्ते से ही वापस पोस्टमार्टम हादस लाया गया। रोज की तरह गुरुवार को भी पोस्टमार्टम हाउस पर शव लाने-ले जाने का क्रम चल रहा था। इसी दौरान फतेहपुर के खागा विजयनगर रेलवे कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र कुमार केसरवानी और जौनपुर के मीरगंज निवासी 57 वर्षीय अवधेश कुमार उमर वैश्य के शवों का पोस्टमार्टम हुआ। रेलकर्मी जितेंद्र कुमार की ट्रैक पर काम करते समय कालिंदी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हुई थी, वहीं किराना व्यवसायी अवधेश कुमार की मौत सड़क हादसे में हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को सील कर दिए गए। शव ...