दुमका, जुलाई 5 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में 6 दिनों से सड़ रहे एक अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हो गई। शुक्रवार की सुबह में मृतक के परिजन दुमका के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान 45 वर्षीय मनोज कुमार राय के रुप में की। मृतक जामा थाना अन्तर्गत हररखा गांव का निवासी था। बता दें कि आपके अपने दैनिक हिन्दुस्तान अखबार में शुक्रवार के अंक में 'दो थानों के विवाद में पोस्टमार्टम हाउस में सड़ रहा एक व्यक्ति का शव' के शीर्षक से खबर छपने के बाद जामा थाना की पुलिस हरकत में आई और मृतक के परिजनों को ढूंढ कर घटना की जानकारी दी गई। 29 जून को एम्बुलेंस के कर्मियों ने घायल अवस्था में उक्त युवक को अस्पताल में लावारिस छोड़ दिया था। इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई थी। अस्पताल के कर्मियों ने किसी...