फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- फर्रुखाबाद। सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद शुक्रवार की रात पोस्टमार्टम हाउस में शव रखने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने जैसे तैसे स्थिति संभाली। घरवालों ने रुपये मांगने का भी आरोप जड़ा। फतेहगढ़ कोतवाली के रखा नगला देवी सिंह गांव निवासी बीस वर्षीय छात्र अभय प्रताप की शुक्रवार की रात सड़क हादसे में घायल होने पर मौत हो गई थी। परिजन उसका शव घर लेकर चले गये थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल कर रात में शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा गया। परिजन पुलिस के साथ जब छात्र अभय प्रताप का शव पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंचे तो यहां तैनात गार्ड और कर्मचारी को इसको लेकर जानकारी दी। छात्र के शव को पोस्टमार्टम हाउस के अंदर रखवाने को कहा। पिता जितेंद्र कुमार का आरोप है कि शव रखवाने के लिए पैस...