मऊ, मई 22 -- मऊ। गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर में बुधवार सुबह काशीदास पूजा समारोह के लिए बांस लगाने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से झुलसे सात लोगों को फातिमा अस्पताल लाया गया, जहां चार लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। चारों मृतकों का पोस्टमार्टम मऊ जिला अस्पताल में एसडीएम कासिमबाद और क्षेत्राधिकारी की देखरेख में किया गया। सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों के चीत्कार से लोगों की आंखें भर आईं। पोस्टमार्टम के दौरान गाजीपुर और मऊ दोनों ही जिलों उच्चाधिकारी मौजूद रहे। गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवर गांव में काशीदास की पूजा की तैयारी के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सात लोग गंभीर रूप ...