प्रयागराज, अगस्त 24 -- एसआरएन अस्पताल परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में एक साथ चार शवों को रखने के लिए डीपफ्रीजर मंगाया गया है। अभी तक पोस्टमार्टम हाउस के कोल्ड चैंबर में 15 से 20 शवों को रखने की व्यवस्था है। पोस्टमार्टम प्रभारी डॉ. राजीव रंजन के अनुसार डीपफ्रीजर जल्दी ही पोस्टमार्टम हाउस में स्थापित कर दिया जाएगा। शवों को चार डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जा सकेगा। गर्मी में तापमान अधिक होने से 24 से 36 घंटे के बाद शव सड़ने लगते हैं। चेहरा पहचान में नहीं आता है, जिससे शिनाख्त करने में भी समस्या होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...