गाज़ियाबाद, फरवरी 22 -- गाजियाबाद। हिंडन नदी तट स्थित गाजियाबाद में हिंडन नदी के शव विच्छेदन गृह को अपग्रेड कर दिया गया है। निजी कंपनियों के सीआरएस फंड से कोल्ड रूम बनाया गया है, जिसमें 30 शवों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इससे डीप फ्रीजर की भी जरूरत नहीं पड़ती है। उच्चीकरण के बाद अब कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। पोस्टमार्टम हाउस पर दो कंप्यूटर ऑपरेटर व दो सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है। कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती होने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट संबंधित भी कार्य तेजी से किया जा सकेगा। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस पर लगातार व्यवस्थाएं बनाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...