फर्रुखाबाद, नवम्बर 8 -- यूपी के फर्रुखाबाद में पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को कुत्तों द्वारा नोचने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। शनिवार को सात संविदाकर्मी बर्खास्त कर दिए गए हैं और पोस्टमार्टम हाउस प्रभारी का वेतन रोकते हुए फार्मासिस्ट का तबादला कर दिया गया है। शासन ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगते हुए सख्ती के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को सिलाई कारीगर चिलसरा गांव के चांद मोहम्मद का शव पोस्टमार्टम हाउस के पुराने भवन में रखा था। कुत्तों ने पुराने भवन में घुसकर शव को नोचते हुए सिर अलग कर दिया था। दिल दहलाने वाली यह घटना प्रकाश में आई तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप गया। सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि छह तारीख को शव अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए आया था। शव सड़ चुका था इसलिए उसे फ्रीजर में न रखवाकर आउटसोर्स कर्मचारी अमित जूलियस के माध...