दुमका, जुलाई 29 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका के पोस्टमार्टम हाउस में अज्ञात शवों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को यह संख्या 4 तक पहुंच गई है, जिनमें से 3 शव कई दिनों पुराने हैं और उनसे बदबू आ रही है। दुमका के पोस्टमार्टम हाउस में अज्ञात शवों की संख्या में वृद्धि होने से कर्मी काफी चिंतित है। सोमवार को अज्ञात शवों की संख्या 4 हो गई है, जो कि एक बड़ी संख्या है। इनमें से 3 शव कई दिनों से रखे हुए हैं, जिससे उनमें सड़न और बदबू आने लगी है। अज्ञात शवों की पहचान करने और उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में देरी होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई करने की जरुरत है। बता दें कि पोस्टमार्टम हाउस के आसपास घनी आबादी है। पोस्टमार्टम हाउस में शवों के सड़ने एवं उनसे बदबू आने से यहां के लोगों क...