रामपुर, मई 23 -- पोस्टमार्टम हाउस में शव को डीप फ्रीजर पर रखने के बजाय स्ट्रेचर पर रखने के मामले में सीएमओ ने जांच कमेटी का गठन दिया। एक एसीएमओ, दो डिप्टी सीएमओ इस प्रकरण की जांच करेंगे। जांच पूरी होने तक पोस्टमार्टम ड्यूटी पर तैनात स्टाफ का वेतन रोक दिया है। जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मंगलवार रात सचेंद्र पाठक के शव को डीप फ्रीजर में रखने के बजाय स्ट्रेचर पर ही छोड़ दिया। गर्मी के चलते शव में कीड़े पड़ गए। बुधवार को सुबह जब मृतक के स्वजन आए तो वे भड़क हो गए। उन्होंने शिकायत के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों का कहना था कि शव को डीप फ्रीजर में न रखने के कारण ही कीड़े पड़े हैं। हालांकि बाद में शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया था। इस मामले में गुरुवार को सीएमओ डा. एसपी ने जांच...