मुरादाबाद, जुलाई 30 -- आढ़ती चेतन सैनी द्वारा की गई खुदकुशी के बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मृतक के भाई से कहा कि आप परेशान मत हो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। भाजपाइयों की मांग के बाद दो अधिकारियों का नाम लिए बिना कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। विधायक रितेश गुप्ता समेत अन्य भाजपा नेताओं ने कहा कि उपमुख्यमंत्री से कहा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए, तब उप मुख्यमंत्री ने कहा चिंता बिल्कुल मत करो, मुकदमा भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...