लखीमपुरखीरी, जून 5 -- लखीमपुर। जब सीडीओ अभिषेक कुमार ने बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं और स्टाफ की गैरहाजिरी पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ अभिषेक कुमार करीब आधे घंटे तक सुबह 10 बजे से पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहे, लेकिन 10:30 बजे तक भी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मोहित तिवारी मौके पर नहीं पहुंचे। पूछताछ में सामने आया कि चिकित्सक अक्सर देर से आते हैं और कभी-कभी ड्यूटी से नदारद भी रहते हैं। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट अमित श्रीवास्तव और रवीन्द्र मौर्य, कंप्यूटर ऑपरेटर कुशल मिश्रा और हरिहर शरण वर्मा भी अनुपस्थित मिले। एक चपरासी मिथिलेश कुमार केवल उपस्थिति लगाकर घर चला गया था। पूछने पर सामने आया कि यह उसकी आदत में शामिल है। पोस्टमार्टम हाउस का प...