अमरोहा, नवम्बर 4 -- अमरोहा, संवाददाता। पोस्टमार्टम हाउस में तैनात फार्मेसिस्ट पर यहां तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर को पीटने का आरोप लगा है। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं स्वास्थ्य अफसर घटना की जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं। मामले में कम्प्यूटर ऑपरेटर ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। शहर के जोया रोड पर पोस्टमार्टम हाउस में तैनात फार्मेसिस्ट पर पोस्टमार्टम हाउस में ही तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर को पीटने का आरोप लगा है। घटना से जुड़ा 22 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गजरौला से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने आए कुछ लोग रविवार सुबह करीब 11 बजे मोर्चरी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर सीएमओ के लैटर के आधार पर पोस्टमार्टम हाउस में तैनाती और पो...