औरैया, नवम्बर 11 -- ककोर, संवाददाता। औरैया जिले में बुनियादी सुविधाओं की पोल खोलने वाली तस्वीर पोस्टमार्टम हाउस और मेडिकल कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क से सामने आई है। चिचोली स्थित पोस्टमार्टम हाउस जाने वाली करीब 300 मीटर लंबी सड़क और मेडिकल कॉलेज की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर इतने गहरे गड्ढे हो गए हैं कि शव से लेकर मरीज तक, सबको हिचकोले खाने पड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस सड़क से कब छुटकारा मिलेगा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ककोर में जनचर्चा के दौरान अशोक कुमार, बृजेश कुमार, सौरभ सिंह, छोटे सिंह, टिंकू राजपूत, अरविंद त्रिपाठी, मनोज कुमार आदि का कहना है कि आठ साल पहले बनी सड़क अब इस कदर खराब हो चुकी है कि शव यात्रा के दौरान स्ट्रेचर तक उलट जाते हैं। परिजन रोते-बिलखते इस खस्ताहाल रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। मेडिकल कॉलेज की स्थिति और भी खर...