भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में संचालित पोस्टमार्टम हाउस के सामने नवनिर्मित शेड व शौचालय का शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अपनों का पोस्टमार्टम कराने मेडिकल कॉलेज आने वाले मृतकों के परिजनों को कई सालों से धूप-गर्मी व बारिश का सामना करना पड़ रहा था। यहां पर न केवल शेड व शौचालय का निर्माण किया गया है, बल्कि पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर फॉरेंसिक मेडिसिन एंट टॉक्सिकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एंड हेड डॉ. संदीप लाल, माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार, डॉ. अंजू प्रियदर्शी, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार भगत, डॉ. भरत भूषण, डॉ. अंजू अनुपमा आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान क...