बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षक सर्वेश गंगवार की मौत की जानकारी पर शाम को बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षक नेता पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां सभी ने हंगामा करते हुए विरोध जताया। मौके पर मौजूद एडीएम सिटी, एसडीएम सदर व पुलिस ने शिक्षक नेताओं को शांत कराया। उनकी वार्ता डीएम से फोन पर कराने के बाद शिक्षक नेताओं को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने डीएम अविनाश सिंह से वार्ता की। डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि मृत शिक्षक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलाने के साथ मृतक के पुत्र को बालिग होने पर नौकरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जिसके बाद शिक्षक नेता शांत हुए। देर शाम सिटी श्मशान भूमि पर शिक्षक का अंतिम संस्कार किया गया। बीएसए डॉ. विनीता ने भी पोस्टमार्टम...