घाटशिला, जनवरी 15 -- गालूडीह। पुतरू गांव में मृतक तारापोदो महतो के पोस्टमार्टम से पहले तारापदो हत्याकांड मामले को लेकर पुतरू गांव में ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो और प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचारक सचिव बहादुर सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई।इस बैठक में जमीन बिक्री में दलालों की सक्रियता के चलते बाहरी लोगों का मनोबल बढ़ रहा है।इसका सबसे बड़ा उदाहरण तारापदो महतो की हत्या जो जीता जागता उदाहरण है। जितेन्द्र दुबे की मनमानी का विरोध करने पर तारापोदो पर दो बार हमला के बाद उसे जान से मार दिया जाता है।इस बैठक में तारापदो महतो के मामले में ग्रहन पुवक विचार विमर्श किया गया। जिसमें गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार ने ग्राम सभा के समक्ष लिखित दिया कि पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव को परिवार के द्बारा तभी स्वीकार किया जाएगा जब जिला प्रशासन के द्बारा सभी अभि...