लखीसराय, सितम्बर 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पोस्टमार्टम और ई इंज्यूरी रिपोर्ट तैयार करने में आनाकानी व विलंब करने वाले सदर अस्पताल के चिकित्सक के लिए बुरी खबर है। मामले में जिला जज के हस्तक्षेप के बाद सदर अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से पोस्टमार्टम और इंज्यूरी रिपोर्ट पेंडिंग रखने वाले सभी चिकित्सक के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके साथ ही सभी चिकित्सक को 48 घंटे के अंदर हर हाल में अपने पेंडिंग पोस्टमार्टम और इंज्यूरी जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। निर्धारित समय के अंदर रिपोर्ट तैयार नहीं करने की स्थिति में अब उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी होगी। सदर अस्पताल प्रबंधन ने रिपोर्ट तैयार करने में आनाकानी करने वाले चिकित्सक पर सीधी कार्रवाई का मूड बना लिया है। किसी भी चिकित्सक का वेतन भुगतान ...