आजमगढ़, जुलाई 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। महराजगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गुरुवार की रात संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। परिवार के लोग प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगा रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच के लिए बिसरा बाहर भेजा गया है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी 26 वर्षीय दीनदयाल यादव उर्फ डंपी यादव की पिता की मृत्यु के बाद दो साल पूर्व पीडब्ल्यूडी के प्रातीय खंड में कनिष्ठ लिपिक के पद पर नियुक्ति हुई थी। उसकी ननिहाल महराजगंज थाना क्षेत्र के अराजीअमानी गांव में है। उसके बगल के एक गांव में रह रही विवाहिता से उसका प्रेम संबंध था। वह अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है। गुरुवार की रात आठ बजे दीनदयाल अपने घर से मित्र के साथ निकला था। वह अपनी ...