अररिया, अप्रैल 22 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। एक महीने पूर्व रामपुर उत्तर में मदरसा के छात्र सनाउल्लाह की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। उस लाश को पुलिस एवं समाज ने महज हादसा मानकर भुला दिया था। मगर पिता को अपने बेटे के मौत पर पहले दिन से ही संदेह था। वह लगातार अपने बेटे की हादसा से हुई मौत से इनकार करता रहा। प्रशासन पर विश्वास व भरोसा जताने के बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो अब यह स्पष्ट हो गया कि यह हादसा नहीं हत्या थी। क्योंकि युवक के शरीर पर मौत से पहले का जख्म पाया गया है। अब जब सच सामने आया है तो गांव से लेकर थाने तक सरगर्मी बढ़ गई है। जो पुलिस एक पीड़ीत पिता के बातों को भावुकता बता कर टाल रही थी वहीं पुलिस अब हरकत में आ गई है। इस संबंध में मृतक छात्र के पिता व समाजसेवी मोहम्मद उमर हुसैन ने फफक फफक कर बताया कि मैं अपने बेटे को खोया ...