अमरोहा, मई 17 -- पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने छात्रा की मौत का मामला उलझा दिया है। परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हत्या के आरोप के बीच रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रेमी समेत उसके दोस्त पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है लेकिन अब मुकदमा आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में तरमीम करने की राय अभियोजन से ली जा रही है। पुलिस ने छात्रा के घर से दुपट्टा भी बरामद कर लिया है, बताया जा रहा है इसी दुपट्टे से छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी है। जानकारी के मुताबिक नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक में गांव में शुक्रवार दोपहर एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लि...