अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने वाली महिला सिपाही के परिजन सोमवार को बन्नादेवी थाने पहुंचे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रति लेकर रवाना हो गए। लेकिन, कोई तहरीर नहीं दी। कहा कि विधिक राय के बाद तहरीर देंगे। हालांकि आगरा में परिजनों ने आरोप लगाया था कि बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र के गांव बैमनी निवासी 28 वर्षीय हेमलता रोरावर थाने में तैनात थीं। यहां बन्नादेवी क्षेत्र के जवाहर नगर में रिटायर्ड दरोगा नरेंद्र सिंह के मकान में किराये पर रहती थीं। हेमलता ने शनिवार को गांव में शादी में जाने के लिए छुट्टी ली थी। दोपहर में व्हॉट्सएप पर स्टेटस लगाते हुए लिखा कि हो सके तो सभी मुझे माफ कर देना। मैं किसी को हर्ट नही...