अमरोहा, जुलाई 5 -- सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सेंदरा मिलक निवासी 45 वर्षीय बलवीर पुत्र रघुनाथ सिंह ने सुसाइड किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है। पुलिस के मुताबिक मजदूरी करने वाले बलवीर का शव बीते बुधवार को गांव में शिव मंदिर के पास तालाब में आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। थानाध्यक्ष विकास सहरावत ने बताया कि बलवीर की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग बताई गई है। उसके शरीर पर किसी तरह का चोट का निशान नहीं मिला है। उधर, परिजन यह नहीं समझ पा रहे हैं की बलवीर ने सुसाइड क्यों किया। वह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। गांव में ही मेहनत मजदूरी कर परिवार का...