जौनपुर, अगस्त 27 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। तेज बारिश और बहाव के दौरान नाले में बहने और नाले के किनारे गिरकर तीन लोगों की मौत के मामले में अभी जांच रिपोर्ट भले नहीं आई है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के दावों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गई। घटनास्थल पर मिले रिक्शा चालक शिवा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिजली के करंट से मौत की पुष्टि हुई है। समीर और प्राची मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित ठीक तिराहे पर सोमवार की शाम को 18 वर्षीय समीर और 22 वर्षीय प्राची बह गए थे। वहां ई-रिक्शा चालक मृत पड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया था कि 22 वर्षीय युवती (जिसकी पहचान प्राची के रूप में हुई) सड़क के किनारे खड़ी थी। पास में ही बिजली का खंभा था। अचानक युवती गिरी और नाले में चली गई। उ...