रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- रुद्रपुर। सिडकुल स्थित एक कंपनी के पैनल रूम में शुक्रवार सुबह मिले श्रमिक के शव के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। हरिशंकर गंगवार उर्फ़ राजू निवासी भदईपुरा सिडकुल सेक्टर-9 की एक कंपनी में लिफ्टर चालक थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे वे ड्यूटी पर गए थे। शुक्रवार सुबह सात बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उन्हें फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद राजू का दामाद भूपेंद्र और साला घनश्याम कंपनी पहुंचे और तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद राजू का शव कंपनी के बिजली पैनल रूम में मिला। शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष पंतनगर नंदन सिंह रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुप...