मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सकरा में साढ़े चार साल की मासूम बच्ची की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हत्या में दुष्कर्म के आरोप को लेकर सकरा थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि जख्म रिपोर्ट बनाने के दौरान एफएसएल की टीम ने जांच की थी। उसमें प्राइवेट पार्ट पर जख्म नहीं पाया गया। बच्ची के परिजन भी इसको लेकर कोई आशंका व्यक्त नहीं की है। इसलिए केवल हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साक्ष्य मिलने पर अलग से दुष्कर्म की धारा जुड़ेगी। थानेदार ने बताया कि परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। घटनास्थल से लेकर आसपास में टावर डंप कराया है। इसके आधार पर कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा इलाक...