उन्नाव, जुलाई 19 -- असोहा। थाना क्षेत्र के कांथा गांव के रहने वाले संदीप लोधी की बाइस वर्षीय पत्नी साधना का शुक्रवार दोपहर घर के कमरे में फंदे से शव लटका मिला था। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। दो डॉक्टर में सफीपुर सीएचसी डॉक्टर बृजेश सिंह व बीघापुर सीएचसी डॉक्टर ध्यानेंद्र सचान की मौजूदगी व वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग से मौत होने की पुष्टि हुई है। परिजनों ने शनिवार शाम कांथा गांव स्थित खेत में शव को दफना दिया गया है। मौत की खबर मिलने पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने बेटी को प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगा रहे थे। थाना प्रभारी निखलेश कुमार ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। हैंगिग से मौत होने की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्...