पीलीभीत, जून 22 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर चक्रतीर्थ निवासी 55 वर्षीय रामभरोसे पुत्र अयोध्या प्रसाद की तबीयत बुधवार को खराब हो गई थी। जिसके बाद परिवार के लोग कस्बे में स्थित एक हेल्थ केयर सेंटर पर लेकर आए थे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद केयर सेंटर पर कार्य करने वाले कथित डॉक्टर अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। चिकित्सकों ने बिसरा प्रिजर्व कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि बिसरा जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन...