गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- मोदीनगर, संवाददाता। भोजपुर थाना क्षेत्र के तलहैटा गांव में ईख के खेत में मिले माली के शव की शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। इसमें मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस ने बिसरा सैंपल जांच के लिए फारेंसिक लैब भेज दिया है।मामले में फिलहाल पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। गांव तलहैटा में रहने वाले चंद्रपाल माली थे। वे खेतों में काम करते थे। बुधवार दोपहर को कांवड़ लेकर घर आए थे। इसके बाद देर रात पत्नी से विवाद होने के बाद वे घर से निकल कर चले गए थे और सुबह तक चंद्रपाल घर नहीं लौटे। खेत में काम करने सुबह के समय गए किसानों ने चंद्रपाल का शव गांव में ही ईख के खेत में देखा। चंद्रपाल के मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी ...