मेरठ, नवम्बर 26 -- दौराला। नगरपंचायत लावड़ के वार्ड दो जोया कालोनी में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामान्य मौत होना आया है। हालांकि, उसका विसरा फोरेंसिक लैब भेजा गया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए परिजनों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी। बता दें कि नगर पंचायत लावड़ के वार्ड दो डूडा कालोनी के पास स्थित जोया कालोनी निवासी 37 वर्षीय विधवा महिला रेशमा की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इससे परिवार में कोहराम मच गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद देर सायं परिजनों ने गमगीन माहौल में महिला के शव को सुपुर्द ए खाक किया था। चौकी इंचार्ज कुमार गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार को महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्...