रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रविवार को ट्रांजिट कैंप में दुकान के बाहर मिले अज्ञात शव की दो दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। रविवार को ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को डायल 112 के जरिए सूचना मिली थी कि अरविंद नगर वार्ड पांच में दुकान के बाहर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया था कि युवक शनिवार रात कच्ची शराब पीकर दुकान के बाहर सो गया था, जिसके बाद सुबह मृत मिला था। एसएसआई महेश कांडपाल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को सूचना दे दी गई है और सोशल मीडिया के जरिए भी शिनाख्त की कोशिश...