गंगापार, मई 17 -- पत्नी व दो बेटों की पिटाई से मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। दिनेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई घातक या सामान्य चोट भी नहीं है। बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। दो दिन पहले मांडा खास निवासी सुरेश कुमार पुत्र बेचन लाल मौर्य ने थाने में तहरीर दी थी कि उसकी चाची सोना देवी और दो चचेरे भाई अनिल कुमार मौर्य व सुनील कुमार मौर्य ने उसके चाचा दिनेश कुमार को आंगन में नीम के पेड़ से बांधकर डंडे से पीटकर हत्या करने के बाद शव गायब कर दिया है। पुलिस ने महेवा कला गंगाघाट से दिनेश का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया। मामले में दिनेश की पत्नी सोना देवी व बेटे अनिल कुमार व सुनील कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय और जेल भेज दिया। शुक्रवार देर रात दिनेश कुमार मौर्य की पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाने...